• img-fluid

    शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक और निफ्टी 163 अंक लुढ़का

  • October 26, 2020

    मुम्बई। करोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540 अंक या 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 40,145.50 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 162.60 अंक या 1.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,767.80 के स्‍तर पर बंद हुआ।

    आज कारोबार के दौरान लगभग 986 शेयर बढ़त के साथ, 1655 शेयर गिरावट के साथ और 171 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। वहीं, निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प 6 फीसदी, हिंडाल्को 5 फीसदी, फैडरल बैंक 3 फीसदी और एसबीआई दो फीसदी नीचे बंद हुआ।

    साथ ही आईटी इंडेक्स में कोफोर्ज का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टेक महिंद्रा में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ऑटो इंडेक्स में बजाज ऑटो का शेयर 6 फीसदी नीचे बंद हुआ है। एचडीएफसी लाइफ का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी रही है। सुबह बीएसई 35.74 अंक नीचे 40,649.76 पर और निफ्टी 7.05 अंक ऊपर 11,937.40 स्तर पर खुला था।

    आज बाजार में बिकवाली की मुख्य वजह
    1.घरेलू कंपनियों में बिकवाली।
    2. राहत पैकेज में देरी।
    3. कोरोना वायरस की वापसी।
    4. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली।

    निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में खत्म हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1-1.8 फीसदी गिर गए।

    रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 73.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

    घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का असर भारतीय रुपया पर भी पड़ा और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की शुरुआत नरमी के साथ 73.77 पर हुई। कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा और नरम हो गई। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.84 रुपये प्रति डॉलर अनंतिम: थी। ज्ञात हो कि शुकवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.61 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.69-73.88 के बीच घटती- बढ़ती रही। डॉलर सूचकांक 0.25 फीसदी बढ़कर 93.00 रहा, जो प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी दर्शाता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कोरोना का केस मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद हुई श्रीलंका की संसद

    Mon Oct 26 , 2020
    कोलंबो । श्रीलंका की संसद में कोरोना संक्रमण का केस सामने आने के बाद दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया जिससे वहां पर डिस्इंफेक्टेंट का स्प्रे किया जा सके। दरअसल संसद परिसार में तैनात एक पुलिस अधिकारी संक्रमित पाया गया है जिसके बाद संसद को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved