• img-fluid

    आज दिनभर जारी रहा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सपाट स्तर पर हुआ बंद

  • December 31, 2020

    नई दिल्ली। 31 दिसंबर 2020 का दिन न सिर्फ इस साल का अंतिम दिन है, बल्कि यह इस दशक का भी आखिरी दिन है। आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 5.11 अंक ऊपर 47751.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 अंक की बढ़त के साथ 13981.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले यह लगातार छह कारोबारी सत्रों से बढ़त पर बंद हो रहा था।

    मालूम हो कि वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, सन फार्मा, डिविस लैब, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल हरे निशान पर।

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 106.53 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.23 फीसदी (31.70 अंक) नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10.37 बजे सेंसेक्स 85.48 अंक ऊपर 47831.70 पर ता और निफ्टी 0.13 फीसदी ऊपर 14000.30 के स्तर पर पहुंच गया था। 

    Share:

    NASA ने शेयर की Wolf Moon की तस्वीर, जानें क्यों है यह खास?

    Thu Dec 31 , 2020
    वॉशिंगटन। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने अपने इस्टाग्राम पर चांद की एक तस्वीर शेयर की है और इसे वुल्फ मून (Wolf Moon) बताया है। नासा ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह 2020 का 13वां और अंतिम पूर्ण चंद्रमा (Full Moon) है। इसके साथ ही नासा ने यह भी बताया कि इसे आखिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved