मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेत देखने को मिले हैं. शुक्रवार सुबह घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 37.13 अंक यानी 0.07 फीसदी की चढ़कर 51,568.65 के स्तर पर खुला. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ खुला.
शुरुआती कारोबार में 787 शेयरों में तेजी, 291 में गिरावट रही. जबकि, 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. विभिन्न सेक्टर्स में भी आज मिलेजुले कारोबार नज़र आ रहा है. हालांकि, ब्रॉडर इंडेक्स में हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नज़र आ रहा है. सीएनएक्स मिडकैप 43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, एसजीएक्स निफ्रट लाल निशान पर दिखाई दे रहा है.
सेक्टोरल फ्रंट पर अधिकतर सेक्टर्स बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे है. गिरावट वाले सेक्टर्स में ऑटो, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर्स दिखाई दे रहे हैं. जबकि, हरे निशान पर ट्रेड करने वाले सेक्टर्स में रिएल्टी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, एंटरटेनमेंट, और टेक सेक्टर्स हैं.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, उनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, सन फार्मा, इंफोसिस, विप्रो, आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एसबीआई और नेस्ले इंडिया के शेयर्स हैं. जबकि, लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में आईटीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा, श्री सीमेंट्स, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयर्स हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved