img-fluid

बिकवाली के दबाव में stock market गिरा, 340 अंक लुढ़का सेंसेक्स

July 09, 2021

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मंदड़ियों का दबाव बना रहा। शेयर बाजार (stock market) में कारोबार की शुरुआत निगेटिव सेंटीमेंट्स (Negative sentiments at the start of business) के कारण दबाव के साथ हुई और आज के कारोबार का अंत भी बिकवाली के दबाव में ही हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार पर दिनभर दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 182.75 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ, तो निफ्टी ने 38.1 अंक की कमजोरी के साथ आज का कारोबार खत्म किया।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 60.70 अंक गिरकर 52,508.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बिकवाली का दौर तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 52,228.01 अंक के स्तर पर आ गया। तेज बिकवाली के करीब आधे घंटे तक के दौर के बाद बाजार में खरीदारी का जोर शुरू हुआ, जिसके कारण अगले 1 घंटे तक सेंसेक्स में लगातार तेजी आती गई। हालांकि सेंसेक्स कभी भी हरे निशान में नहीं जा पाया, लेकिन डेढ़ घंटे का कारोबार हो जाने के बाद सेंसेक्स 52,555.73 अंक के स्तर तक पहुंच गया।


इस स्तर पर अगर सेंसेक्स को खरीददारी का थोड़ा और सपोर्ट मिल जाता तो वह आसानी से 13.21 अंक चढ़कर हरे निशान में पहुंच सकता था। लेकिन इसी स्तर पर शेयर बाजार में एक बार फिर मंदड़िये हावी हो गए, जिससे सेंसेक्स ने एक बार फिर नीचे की ओर लुढ़कना शुरू कर दिया। दोपहर ढाई बजे तक बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 340.93 अंक टूटकर 52,228.01 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इस स्तर पर बाजार के लुढ़क जाने के बाद बाजार में लिवाली का मामूली जोर बना, जिसके कारण सेंसेक्स में थोड़ा सुधार हो सका। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.75 अंक की कमजोरी के साथ 52,386.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 39.65 अंक की कमजोरी के साथ 15,688.25 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी कारोबार शुरू होते ही गिरावट का रुख बना और एनएसई का ये सूचकांक लुढ़ककर 15,632.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में लेवाल सक्रिय हो गए और खरीददारी का जोर बन गया। इस कारण निफ्टी डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद 2.95 अंक की मामूली मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 15,730.85 अंक तक पहुंच गया। लेकिन निफ्टी इस मामूली बढ़त पर भी न तो टिक सका और न ही इस स्तर से आगे नहीं जा सका। इसी स्तर पर बिकवाली के दबाव में एक बार फिर उसने लुढ़कना शुरु कर दिया। निफ्टी आज 95.15 अंक का गोता लगाकर 15,632.75 अंक के स्तर तक पहुंचा। हालांकि कारोबार के अंत में इंट्रा डे सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी की हालत में कुछ सुधार हुआ, जिससे निफ्टी 38.10 अंक की कमजोरी के साथ 15,689.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों ने बाजार को काफी सपोर्ट किया, वहीं बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में हुई बिकवाली ने शेयर बाजार पर सबसे अधिक दबाव बनाया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बिकवाली के दबाव में आज लाल निशान में आकर बंद हुए। 11 शेयरों ने तेजी का रुख दिखाते हुए हरे निशान में अपना आज का कारोबार खत्म किया। खरीददारी के बल पर शेयर बाजार में तेजी दिखाने वाले सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व ने 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। बजाज ऑटो ने 2 फीसदी की कमजोरी दिखाकर सेंसेक्स पर दबाव बनाए रखा।

बीएसई में आज कुल 3,353 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,912 शेयरों ने मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में अपना आज का कारोबार खत्म किया। 1,286 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में पहुंच गए जबकि 155 शेयरों के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 4.22 फीसदी, टाटा स्टील 4.17 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.36 फीसदी, भारती एयरटेल 2.08 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.99 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। बजाज ऑटो 2 फीसदी, टीसीएस 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.21 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.02 फीसदी और विप्रो 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share:

Qualcomm कंपनी ने पहला फोन किया लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

Fri Jul 9 , 2021
चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Qualcomm के पहले स्मार्टफोन का नाम “Smartphone for Snapdragon Insiders” रखा गया है जो कि एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे आसुस की साझेदारी में बनाया गया है। इस फोन को खासतौर पर कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम स्नैपड्रैगन इनसाइडर के लिए डिजाइन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved