img-fluid

अंतरराष्ट्रीय दबाव से शेयर बाजार ने गिरकर फिर की शानदार रिकवरी

June 14, 2022

नई दिल्ली । कमजोर ग्लोबल संकेतों और अंतरराष्ट्रीय दबाव (Global signals and international pressures) के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) सोमवार के बाद मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी (sex and nifty) दोनों सूचकांक रिकवरी करके फ्लैट लेवल तक पहुंचने में कामयाब रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 350.76 अंक की कमजोरी के साथ 52,495.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में खरीदारी की स्थिति बनी, जिसके कारण पहले 2 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 52,781.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोबारा 387.22 अंक की गिरावट के साथ 52,459.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया।



इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का मोर्चा संभाला और चौतरफा लिवाली करके सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स को हरे निशान में 52,863.56 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। उसके बाद से ही शेयर बाजार खरीद बिक्री का लगभग बराबर जोर बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स फ्लैट लेवल पर आकर कारोबार कर रहा है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 66.51 अंक की कमजोरी के साथ 52,780.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 100.15 अंक की गिरावट के साथ 15,674.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 2 मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी 109.2 अंक की रिकवरी करके 15,783.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण निफ्टी अगले 15 मिनट के कारोबार में ही 124 अंक का गोता लगाकर 15,659.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही निफ्टी उछलकर हरे निशान में 15,781.15 अंक के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार चल रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 10.15 बजे 10.05 अंक की कमजोरी के साथ 15,764.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 344.17 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,495.94 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 100 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,674.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,456.74 अंक यानी 2.68 प्रतिशत गिरकर 52,846.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 427.40 अंक यानी 2.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,774.40 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था। एजेंसी/हिस

Share:

यूक्रेन में कब्जे वाले क्षेत्र में रूसी सेना ने मनाया ‘रूस दिवस’, सेवेरोदोनेस्क में जंग तेज

Tue Jun 14 , 2022
कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध के 110वें दिन रूस के कब्जे वाले दक्षिणी यूक्रेन में क्रेमलिन द्वारा तैनात अफसरों ने ‘रूस दिवस’ मनाया। रूसी अफसरों ने मेलितोपोल शहर में उन निवासियों को रूसी पासपोर्ट भी जारी करना शुरू कर दिया, जिन्होंने उसके लिए अनुरोध किया था। उधर, सेवेरोदोनेस्क शहर में जंग और तेज हो गई है। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved