• img-fluid

    उछाल के साथ गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 अंक तक लुढ़का

  • May 26, 2021

    नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में आज एकबार फिर तेज हलचल का रुख बने रहने के आसार हैं। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत पॉजीटिव सेंटीमेंट्स (Positive sentiments) के साथ उछाल लेकर की। लेकिन बाजार खुलते ही मंदडियों के हावी हो जाने के कारण थोड़ी ही देर में शेयर बाजार लाल निशान में आकर कारोबार करने लगा। हालांकि थोड़ी ही देर में एकबार फिर लिवाली तेज हो जाने के कारण शेयर बाजार दोबारा हरे निशान में पहुंच गया।

    बीएसई का सेंसेक्स आज 262.05 अंक की तेजी के साथ 50,899.58 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 48.6 अंक की तेजी के साथ 15,257.05 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके पहले कल मंगलवार को सेंसेक्स लाल निशान में 50,637.53 अंक के स्त पर और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 15,208.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

    आज शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही मंदड़ियों ने बिकवाली का दबाव बना दिया। जिसके कारण 262.05 अंक की उछाल के साथ खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अगले दस मिनट में ही आज के टॉप लेवल से करीब 280 अंक गिरकर लाल निशान में 50,620.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि यहां से खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण अगले दस मिनट में सेंसेक्स एक बार फिर उछलकर हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 48.6 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन आज की ट्रेडिंग शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद निफ्टी लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि बाद में हुई लिवाली ने उसे एक बार फिर हरे निशान में पहुंचा दिया। करीब 45 मिनट के कारोबार के बाद सुबह दस बजे सेंसेक्स 70.23 अंक चढ़कर 50,707.76 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 15,227.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



    अभीतक के कारोबार में टाइटन कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी का रुख बना हुआ है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक बिकवाली के दबाव में गिरावट का रुख दिखा रहे हैं।

    आज एशियाई बाजारों में भी लगातार बढ़त की स्थिति बनी हुई है। जापान का निक्केई इंडेक्स 51 अंक चढ़कर 28,605 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, तो चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 16 अंक की बढ़त के साथ 3,597 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 203 अंक चढ़कर 29,152 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सिर्फ 1 अंक की बढ़त के साथ 3,172 पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स भी 10 अंक की तेजी के साथ 3,172 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Wed May 26 , 2021
    दोस्तों आज का दिन बुधवार (Wednesday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved