मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जारी चिंताओं के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स जहां शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी भी 99.90 अंक या 0.75 प्रतिशत फिसलकर 13,228.50 पर पहुंच गया।
हालांकि, बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 384 अंक से अधिक चढ़ गया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह सकी और जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 307.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,246.36 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई, इसके अलावा ओएनजीसी, आईटीसी, इंडसइंडबैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और पावरग्रिड मुनाफे में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved