मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,979.85 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 88 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,516.10 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.24 प्रतिशत और 0.53 प्रतिशत नीचे बंद हुए।बीएसई हेल्थकेयर, आईटी और टेक को छोड़कर सभी क्षेत्रों लाल निशाना पर बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डालर पर बंद हुआ
वहीं, कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 73.70 के स्तर पर कमजोर रुख के साथ खुला और अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.66 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.64 के ऊपरी स्तर और 73.78 के निचले स्तर को देखा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved