img-fluid

घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का

September 17, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,979.85 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 88 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,516.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.24 प्रतिशत और 0.53 प्रतिशत नीचे बंद हुए।बीएसई हेल्थकेयर, आईटी और टेक को छोड़कर सभी क्षेत्रों लाल निशाना पर बंद हुए।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डालर पर बंद हुआ

वहीं, कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 73.70 के स्तर पर कमजोर रुख के साथ खुला और अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.66 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.64 के ऊपरी स्तर और 73.78 के निचले स्तर को देखा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्याज के निर्यात पर रोक से नाराज हुई उद्धव सरकार, केंद्र को पत्र भेजेंगे

Thu Sep 17 , 2020
मुंबई  ।  केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और उनके इसी फैसले को लेकर महाराष्ट्र में बीते बुधवार को विरोध जताया गया है। जी दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निर्यात पर पाबंदी हटाने के लिए केंद्र को पत्र लिखने के बारे में भी कहा है। केवल यही नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved