img-fluid

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 259 और निफ्टी में 83 अंक की तेजी

September 16, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 258.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,302.85 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.21 प्रतिशत और 0.44 प्रतिशत की बढत के साथ बंद हुए।

बीएसई में रियल्टी, हेल्थकेयर, आईटी और ऑटो ने लाभ अर्जित किया। दूसरी तरफ, बीएसई के यूटिलिटीज, टेलीकॉम, पावर और ऑयल एंड गैस गिर कर बंद हुए।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूत हुआ रुपया

वहीं, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले घरेलू शेयर बाजार में तेजी की बदौलत 12 पैसे की मजबूती के साथ 73.52 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रुपया 73.70 पर खुला और इसमें आगे गिरावट हुई। आखिरी घंटों में घरेलू मुद्रा ने मजबूती दर्ज करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.52 के सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.48 का ऊपरी स्तर और 73.78 का निचला स्तर छुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अन्न हर व्यक्ति का अधिकार, सभी को मिलेगा पर्याप्त राशन: सीएम शिवराज

Wed Sep 16 , 2020
मुख्यमंत्री ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ प्रदेश में 25 हजार 997 स्थानों पर मना अन्न उत्सव, 37 लाख नये हितग्राही जुड़े भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी सुविधाओं के साथ लिखाई, पढ़ाई और दवाई के समुचित प्रबंध के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved