मुंबई । शेयर बाजार में गिरावट के साथ आज कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 330.89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,283.90 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 90.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,317.45 के भाव पर खुला है.
बतादें कि इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसइ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,614.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसइ का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,408.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज शुरुआती कारोबार में मुथूट फाइनेंस, अडानी इंटरप्राइजेज, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन, अडानी पोर्ट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईटीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, आईटीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, सेल, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल एचडीएफसी बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया रहा है.
इन कंपनियों के अलावा टाटा पावर, जी इंटरटेनमेंट, टाटा केमिकल्स, महानगर गैस, आईजीएल, इक्विटास होल्डिंग, सेंचुरी, पीवीआर, ग्लेनमार्क, एनटीपीसी, सिप्ला, एल एंड टी फाइनेंस, ल्युपिन, रेमको सीमेंट्स, बीपीसीएल, वेदांता, जिंदल स्टील, केडिला हेल्थ, एचसीएल टेक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अरोबिंदो फार्मा, एमआरएफ, अशोक लीलेंड पेज इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए दिखाई दे रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved