img-fluid

Stock market में गिरावट, सेंसेक्स 50 हजार से नीचे आया

March 31, 2021

मुंबई। ग्लोबल मार्केट में गिरावट के चलते घरेलू बाजार (Domestic market due to decline in global market) भी लाल निशान (Red Mark) में कारोबार कर रहा है। BSE सेंसेक्स 569 अंकों की गिरावट के साथ 49,566.65 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयरों में गिरावट है। HDFC और HDFC बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.5% की गिरावट है। निफ्टी भी 131 अंक नीचे 14,713.90 पर आ गया है। इसमें गेल का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बाजार में लगातार दो दिन की बढ़त दर्ज की गई।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान ही 400 अंक से अधिक गिर गया। इसकी वजह नकारात्मक वैश्विक संकेत और एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की कमजोरी एचडीएफसी में आई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिन्द्रा बैंक भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और मारुति बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत बढ़कर 50,136.58 पर और निफ्टी लगभग दो सप्ताह के ऊपरी स्तर 14,845.10 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 769.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 64.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Share:

Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे 10 हजार रन

Wed Mar 31 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास (Indian cricket history) में आज का दिन काफी यादगार है। आज से ठीक 20 साल पहले यानी 31 मार्च 2001 को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सबसे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI international cricket) में 10 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने यह उपलब्धि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved