• img-fluid

    शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 11,000 से ऊपर

  • July 23, 2020

    नई दिल्ली । शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार हल्की गिरावट के साथ हुई है. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही हल्की गिरावट दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 37,814 पर कारोबार कर रहा है. ऐसा ही माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 13 अंक की हल्की गिरावट के साथ 11,638 पर कारोबार कर रहा है.

    बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 37,871.52 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,132.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

    आज शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, ग्लेनमार्क, यूपीएल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, सेंचुरी, एचपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक, गेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टोरेंट पावर, बंधन बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, रेमको सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, जिंदल स्टील, एनआईआईटी टेक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सन फार्मा, हिंडाल्को, लार्सन, वेदांता, डाबर इंडिया, अपोलो टायर्स, ग्रासिम, जस्ट डायल, सेल, सन टीवी नेटवर्क अपोलो हास्पिटल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एस्कार्ट्स, जीएमआर इंफ्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बायोकॉन, एचडीएफसी बैंक, अरोबिंदो फार्मा, टीसीएस, इंफो एज, विप्रो, आरईसी, मुथूट फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल पेज इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    Share:

    T20 वर्ल्डकप स्थगित करने पर ICC पर भड़के शोएब अख्तर

    Thu Jul 23 , 2020
    सिर्फ IPL के लिए स्थगित हुआ T20 वर्ल्ड कप- राशिद लतीफ नई दिल्ली। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते सोमवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया। आईसीसी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले यह जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस के मौजूदा हालात में उसके लिए यह संभव नहीं है कि वह इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved