img-fluid

खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम…, दोनों इंडेक्स हुए क्रैश, 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स

February 14, 2024

मुंबई (Mumbai)। शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बड़ी गिरावट (sky fall) देखने को मिली. ओपन होने के साथ ही बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश (Both indices Sensex and Nifty crash) हो गए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंक का निफ्टी भी 21,600 से नीचे आ गया. इस दौरान RBI की सख्ती झेल रही फिनटेक फर्म पेटीएम के शेयर आज भी धराशायी नजर आए. Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा फिसलकर नए लो-लेवल आ आ गया।


Sensex में आई बड़ी गिरावट
बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 71,555.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था, लेकिन बुधवार को ये 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 71,035 के लेवल पर ओपन हुआ. बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में ये गिरावट बढ़कर 600 अंक तक पहुंच गई. खबर लिखे जाने तक Sensex 652.62 अंक फिसलकर 70,902.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स ही नहीं एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty) भी जोरदार गिरावट के साथ खुला. निफ्टी 177.50 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 21,565.80 पर ओपन हुआ. वहीं खबर लिखे जाने तक ये 180.65 अंकों की बड़ी गिरावट लेते हुए 21,562.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 628 शेयरों में तेजी दिखी, तो वहीं 1724 शेयरों ने लाल निशान पर ट्रेड शुरू किया।

निफ्टी पर बीपीसीएल (BPCL), Adani Enterprises, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco), अपोलो हॉस्पिटल्स (Appolo Hospitals) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries) फायदे में नजर आए, तो वहीं इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एलटीआईमाइंडट्री (LT Mindtree) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर बिखरे नजर आए।

Paytm के शेयर ने छुआ नया लो-लेवल
इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्ती झेल रहे पेटीएम का बुरा हाल देखने को मिला. कल 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट झेलने वाला One97 Communication Share बुधवार को खबर लिखे जाने तक 9.63 फीसदी टूटकर 343.25 रुपये के स्तर पर आ गया. ये पेटीएम शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है. कंपनी के शेयर ने 355 रुपये के स्तर पर शुरुआत की थी. शेयरों में जारी गिरावट के चलते पेटीएम का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी लगातार घटता जा रहा है. ये कम होकर बुधवार को 21820 करोड़ रुपये रह गया।

अमेरिका में उथल-पुथल का असर
अब बात करें भारतीय शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे की वजह के बारे में तो बता दें कि अमेरिका में कोर महंगाई दर के आंकड़े अनुमान के मुताबिक नहीं आए और इसके चलते अमेरिकी मार्केट (US Market Fall) बुरी तरह टूटा, इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. US Inflation Rate 3.9% रही है, जो कि अनुमान से ज्यादा है. महंगाई के इन खराब आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजार ने निगेटिव रिएक्शन दिया. डाओ जोंस (Dow Jones) में पांच दिनों से जारी तेजी अचानक गिरावट में बदल गई और मंगलवार को 525 अंकों (-1.35%) की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी UAE के दो दिवसीय दौरे पर, 10 समझौतों पर हुए हस्‍ताक्षर, विदेश सचिव ने दिया ब्योरा

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की यात्रा पर गए हुए हैं। आज वह अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर (hindu temple) का उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया की पीएम मंगलवार दोपहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved