• img-fluid

    शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex ने लगाई 309 अंकों की छलांग

  • May 25, 2021

    नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी लगातार तेजी की स्थिति बनी हुई है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 270.42 अंक ऊपर चढ़कर 50,922.32 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने 94.05 अंक की तेजी दिखाते हुए 15291.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके पहले सेंसेक्स कल 50,651.90 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15,197.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

    आज के कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 309.45 अंक की छलांग लगा चुका है। अभीतक के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी बनती हुई नजर आ रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार में शुरुआती 45 मिनट के कारोबार के बाद सुबह दस बजे सेंसेक्स 152.02 अंक चढ़कर 50,803.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ़्टी 57.65 अंक की छलांग के साथ 15,255.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


    भारतीय शेयर बाजार को आज ग्लोबल मार्केट से ही पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे। सभी एशियाई बाजारों में आज के कारोबार में बढ़त की स्थिति बनी हुई है। जापान का निक्केई इंडेक्स 183 अंक ऊपर 28,548 पर कारोबार कर रहा है, वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 56 अंक की तेजी बनी हुई है और वह अभी 3,553 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 348 अंक की बढ़त के साथ 28,778 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 23 अंकों की बढ़त है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 41 अंक की तेजी के साथ 7,317 अंक पर पहुंच गया है।

    इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार में भी बढ़त की स्थिति बनी हुई थी। डाउ जॉन्स 186.14 अंक की तेजी के साथ 34394 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक में 190.18 अंक की तेजी आई थी। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स 41.19 अंक की तेजी के साथ 4,197.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    बाज़ार में आज से मिलने लगेंगी Cipla की Covid-19 Test Kit 'विराजेन'

    Tue May 25 , 2021
    नई दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) की आज से कोरोना टेस्ट किट बाज़ार में मिलनी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसके लॉन्च का ऐलान किया था. सिप्ला ने इस किट को यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स (Ubio Biotechnology Systems Pvt Ltd) के साथ मिलकर भारत में तैयार किया है. इस RT-PCR टेस्ट किट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved