img-fluid

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 380 अंक उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर पर

December 28, 2020

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 380.21 अंकों की बढ़त के साथ यह पहली बार 47353.75 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा बढ़कर 13,873 अंक पर बंद हुआ। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शेयर पहली बार 2,949 तक पहुंच गया। इसका मार्केट कैप पहली बार 11 लाख करोड़ रुपए को पार किया। सुबह सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 47,153 अंक पर खुला था।

निफ्टी रियल्टी 2 पर्सेंट बढ़ा
आज निफ्टी रियल्टी में 2 पर्सेंट की बढ़त रही जबकि निफ्टी बैंक में 400 अंकों की बढ़त रही। यह 30 हजार 800 पर बंद हुआ और इसमें सभी शेयर बढ़े। निफ्टी फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में आज बढ़त रही। निफ्टी पीएसयू बैंक में भी कैनरा बैंक की वजह से सभी शेयरों में बढ़त रही। बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में इंडिया बुल्स रियल्टी का शेयर 9 पर्सेंट बढ़ा जबकि सरकारी कंपनी सेल का शेयर 7 पर्सेंट बढ़कर बंद हुआ।

फाइनेंशियल सेक्टर्स की अहम भूमिका
बाजार की तेजी में आज फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों की भूमिका रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों ने बढ़त हासिल की। इसमें प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई बैंक शामिल रहे। टॉप इंडेक्स बढ़ने वाले में एसबीआई 3.34 पर्सेंट, टाइटन 3.33 पर्सेंट और एलएंडटी 2.23 पर्सेंट बढ़ा। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और डॉ रेड्‌डी के शेयर प्रमुख रहे। एसएंडपी बीएसई रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़ने वाला सेक्टर रहा।

निवेशकों ने एक दिन में कमाए 1.84 लाख करोड़ रुपये
भारतीय बाजार में सोमवार को इस तेजी की वजह से निवेशकों को एक दिन में 1.84 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. शुक्रवार को ​क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था. इसके पहले गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का कुल मार्केट कैप 1,85,18,138.31 करोड़ रुपये था. सोमवार को यह बढ़कर 1,87,02,164.65 पर पहुंच गया. इस प्रकार निवेशकों को एक ही दिन में 1,84,026.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है.

अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार
गुरुवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाद टीसीएस ऐसी दूसरी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप इसके पार पहुंच गया है. इस बीच शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. अडानी पोर्ट्स के लिए यह नई उपलब्धि है. सोमवार को कंपनी का स्टॉक 2.98 फीसदी चढ़कर 492.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

अमेरिकी राहत पैकेज से बूस्ट हुआ निवेशकों का सेंटीमेंट
ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन (European Union) के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत के बाद सोमवार को यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जब​कि, अमेरिका में बंपर राहत पैकेज के ऐलान कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2.3 लाख करोड़ डॉलर के पैकेज पर साइन किया है. अमेरिकी सरकार लाखों अमेरिकियों को रोजगारी देने पर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है.

Share:

सोनिया गांधी ने कहा, देश में वर्तमान परिस्थितियां आजादी के पहले की तरह

Mon Dec 28 , 2020
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandh) ने पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर  दावा किया कि देश में वर्तमान परिस्थितियां आजादी के पहले की तरह हैं और ‘तानाशाही ताकतों’ से देश को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो में सोनिया ने यह भी कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved