img-fluid

Stock Market बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स की लम्बी छलांग

March 03, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार (share market) में तगड़ी तेजी (Share Market Surge) देखने को मिली। सेंसेक्स आज सुबह के सत्र में 442 अंकों की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार शाम को 1147 अंकों की शानदार तेजी के साथ 51,444 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326 अंकों की तेजी के साथ 15,245 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,539.89 अंकों का उच्चतम स्तर और 50,512.84 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया।

आर्थिक वृद्धि में सकारात्मक अनुमान आने की खबर के बाद से ही शेयर मार्केट में अच्छी तेजी देखी जा रही है. दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज लगातार रैली कर रहे हैं. बुधवार को ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले थे, क्लोंजिंग और भी बढ़िया रही है. आज बाजार बंद होने तक सेंसेक्स ने 1,147.76 अंकों यानी 2.28% की उछाल ली और 51,444.65 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 326.50 अंकों यानी 2.19% की बढ़त तके साथ 15,245.60 के लेवल पर बंद हुआ है.


आज मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. रुपया 65 पैसे के जोरदार उछाल के साथ प्रति डॉलर 72.72 पर बंद हुआ. ओपनिंग के वक्त 09:16 पर सेंसेक्स 453.06 अंकों यानी 0.90% की उछाल लेकर 50,749.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 141 अंकों यानी 0.95% की उछाल लेकर 15,060.10 पर खुला. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में ओपनिंग के वक्त 22 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।
.
आज सुबह के सत्र में 145 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी शाम को 326 अंकों की तेजी के साथ 15,245 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15,273.15 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,995.80 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। घरेलू शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भी तेजी जारी रही। सूचकांकों को वित्तीय शेयरों की मजबूती से बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में से 25 के शेयर बढ़त में थे। मंगलवार को सेंसेक्स में 447.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की और निफ्टी में 157.55 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी थी। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय पूंजी बाजार में 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। एशियाई बाजार बुधवार को दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 63.02 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Share:

योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- UP दिन पर दिन...

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है। हाथरस और बुलंदशहर की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है। कांग्रेस नेता ने ट्विटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved