img-fluid

Share Market: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 619 अंक चढ़ा, निफ्टी में 183 अंक की बढ़त

  • December 01, 2021

    नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शुरुआती बढ़त कारोबार के अंत तक कायम रही। इसके चलते बीएसई का सेंसेक्स 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती से खुले थे
    साल के आखिरी महीने के पहले दिन एक बार फिर शेयर बाजार में बहार लौटी। मंगलवार की सुस्ती को तोड़ते हुए बुधवार को सेंसेक्स 300.98 अंक या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,365.85 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 121.20 अंक या 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 17,104.40 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

    बीते कारोबारी दिन आई थी गिरावट
    गौरतलब है कि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुए और कारोबार के अंत में लाल निशान पर ही बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 195.71 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 57,064.87 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 17 हजार के स्तर के नीचे पहुंचकर 16,983.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी बढ़ी, 24 घंटे में मिले करीब 09 हजार नये मरीज

    Wed Dec 1 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 994 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved