• img-fluid

    बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ Stock market, सेंसेक्स 585 अंक लुढ़का

  • March 18, 2021

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex ) 585.10 अंक यानी 1.17 फीसदी नीचे 49216.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 163.45 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14557.85 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा था। लेकिन इस पूरे सप्ताह अब तक बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है।


    आज सुबह वैश्विक बाजारों की तेजी तथा विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में बढ़त के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया लेकिन ये तेजी शाम तक बरकरार नहीं रहीं। एक समय बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436.79 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 50,238.41 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 131.55 अंक यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 14,852.85 अंक पर था।

    दिग्गज शेयरों में आज आईटीसी, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, ग्रासिम और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफोसिस, एचसीएल टेक, डिविस लैब, डॉक्टर रेड्डी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर आज एफएमसीजी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मीडिया, बैंक और फार्मा शामिल हैं।

    Share:

    ​इंडियन कोस्ट गार्ड को​ मिले दो 'Green Helicopter'

    Thu Mar 18 , 2021
    नई दिल्ली । तटीय सुरक्षा के लिए ‘मेड इन इंडिया’ (made in India) के तहत ​​पहले बैच में मिले दो ‘ग्रीन हेलीकॉप्टर’ (Green Helicopter) इंडियन कोस्ट गार्ड को गुरुवार को सौंप दिए गए। ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर मार्क-III वेरिएंट के विमानों का निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है। मुंबई हमले के बाद तटीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved