मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया। कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 19.69 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,329.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.50 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,109.30 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,484.23 के स्तर पर खुला था। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,164.15 के भाव पर खुला था। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 51,835.86 निफ्टी ने 15,257.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया।
आज कारोबार के अंत में टाटा केमिकल्स, इंडस टावर्स, पेज इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वोल्टास, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, पीएनबी, महानगर गैस, एमआरएफ, आईजीएल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, वेदांता, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर, जिंदल स्टील, टोरेंट पावर, बर्जर पेंट्स, वोडाफोन आइडिया, हेवेल्स इंडिया, लार्सन, एक्सिस बैंक, मुथूट फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, विप्रो मारूति सुजूकी हरे निशान में बंद हुए।
वहीं दूसरी ओर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा, आईओसी, सनटीवी नेटवर्क, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भेल, एचडीएफसी एएमसी, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, बोस, बजाज ऑटो, यूनाइटेड स्प्रिट्स, क्यूमिंस, एल एंड टी फाइनेंस, एसआरएफ, इंटरग्लोब एविएशन, एल एंड टी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डिवीस लैब्स, कोल इंडिया, इंफो एज, आईटीसी, केनरा बैंक, जी इंटरटेनमेंट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पावर फाइनेंस, बाटा इंडिया, सीमेंस माइंडट्री गिरावट के साथ बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved