नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 191.51 अंकों (0.25%) के नुकसान के साथ 77,414.92 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 72.60 अंकों (0.31%) की गिरावट के साथ 23,519.35 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि बाजार ने आज कारोबार में सपाट शुरुआत की थी। लेकिन थोड़ी देर ही बाद इसमें बड़ा उतार-चढ़ाव आना शुरू हो गया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,766.70 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,185.62 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंचा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी आज 23,649.20 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 23,451.30 अंकों के इंट्राडे लो तक का सफर तय किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved