img-fluid

Stock market की तेजी लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 598 अंकों की गिरावट

March 04, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Stock market) में तीन दिनों बाद क्लोजिंग में बड़ी गिरावट दिखी है. आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों की ओपनिंग भी लाल निशान (red mark) के साथ ही हुई थी. क्लोजिंग (Closing) पर सेंसेक्स (Sensex) 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं. निफ्टी भी बमुश्किल 15,000 के लेवल के ऊपर बना हुआ है. बाजार में लगातार वॉलेटिलिटी बनी हुई है. क्लोजिंग पर सेंसेक्स 598.57 अंकों यानी 1.16% की गिरावट लेकर 50,846.08 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 164.80 अंकों यानी 1.08% की गिरावट के साथ 15,080.80 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने तक लगभग 1580 शेयरों में तेजी आई.


शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीन दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया। BSE सेंसेक्स 598 अंकों की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे निचले लेवल 50,539.92 को भी छुआ। दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और बड़े शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। दरअसल, अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी रहा। US में बढ़ते बॉन्ड यील्ड के चलते टेक शेयरों में भारी बिकवाली रही, जिससे मार्केट लाल निशान में बंद हुए। इसका असर घरेलू बाजार के बड़े शेयरों पर भी रहा, लेकिन मिड और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयरों ने निवेशकों के लिए सेंटिमेंट ठीक किया।

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई। अदाणी पावर, अदाणी गैस, अदाणी पोर्ट और अदाणी ग्रीन के शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए। कल भी सभी शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। कल सेंसेक्स 1147 अंकों की बढ़त के साथ 51,444.65 पर और निफ्टी 326 अंक ऊपर 15,245.60 पर बंद हुआ था। मेटल और फाइनेंशियल शेयर सबसे ज्यादा गिरे, जबकि FMCG, फार्मा और IT सेक्टर में मामूली बिकवाली रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% की गिरावट के साथ 3,976.85 अंकों पर बंद हुआ है। इसी तरह बैंक इंडेक्स में भी 565.55 अंकों की गिरावट रही। सेंसेक्स में HDFC और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.55% की गिरावट रही। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी भी 164 अंक नीचे 15,080.75 पर बंद हुआ है।

Share:

सरकार ने बनाए Insurance से जुड़े नए नियम, ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा

Thu Mar 4 , 2021
नई दिल्ली। बीमा सेक्‍टर (Insurance sector) से जुड़े उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो बीमा पॉलिसियां चलाते हैं, क्‍योंकि सरकार ने पॉलिसीधारकों की समस्या को कम करते हुए बीमा से जुड़े नए नियम बनाए हैं। सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों के तहत ग्राहक बीमा कंपनी से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved