• img-fluid

    Stock market: तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

  • March 12, 2021

    मुंबई। कारोबारी सप्ताह में लगातार तीन दिन की बढ़त के बाद आखिर दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock market) में भारी बिकवाली दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 487 अंकों की गिरावट के साथ 50,792.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,821.84 तक पहुंचा, लेकिन दोपहर बाद इंडेक्स 1,283 अंक गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर 50,538.43 तक भी आया।

    कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती शुक्रवार को कारोबार में सेंसेक्स 507.73 अंक (0.99 फीसदी) की तेजी के साथ 51,787.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 136.10 अंक यानी 0.90 फीसदी ऊपर 15,310.90 के स्तर पर खुला था, लेकिन बिकवाली के चलते  बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487.43 अंक यानी 0.97 फीसदी नीचे 50792.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.85 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 15030.95 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।


    दिग्गज शेयरों में आज बीपीसीएल, पावर ग्रिड, आईओसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल शामिल हैं।

    Share:

    इंदौर में अभी नहीं लगाया जाएगा रात का कर्फ्यू, लेकिन...

    Fri Mar 12 , 2021
    •मास्क नहीं लगाने वालों पर होगा अर्थदण्ड •शादी समारोह, अंतिम यात्रा आदि आयोजनों में संख्या सीमित रखने का निर्णय •कराईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न इंदौर| इंदौर में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुये स्थिति को नियंत्रित करने के संबंध में एहतियाती उपाय (Precautionary Measures)और प्रतिबंधात्मक आदेशों (Restrictive orders) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved