मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.23 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39,086.03 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ़्टी 68.95 पॉइंट यानी 0.56 फीसदी ऊपर 11,539.20 के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 38,892.64 के स्तर पर और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। वहीं, आज निफ्टी में भारती इंफ्राटेल मैं 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जबकि जी एंटरटेनमेंट मैं 10 फीसदी का बढ़त रहा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर आज भी टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक्स पर देखा जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 8 फीसदी तक की तेजी रही।
भारतीय रूपया 16 पैसे गिरकर 73.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 73.03 प्रति डालर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.10 के स्तर पर खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के अंत में 73.03 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 72.87 से 16 पैसे की गिरावट के दर्शाता है। दिन के कारोबार में रुपये ने 72.90 के ऊपरी स्तर और 73.13 के निचले स्तर को देखा। इससे पहले मंगलवार को आरबीआई के नकदी बढ़ाने के उपायों के चलते रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 72.87 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved