मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंच मार्क हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 38,365.35 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टटी 37.60 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,317.40 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान लगभग 957 शेयर बढ़त के साथ, 1695 शेयर गिरावट के साथ और 170 शेयर अपरिवर्तित रहे। आज के कारोबार में बीपीसीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के सबसे बड़े लूजर थे, जबकि भारती इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, ज़ी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील सबसे बड़े गेनर रहे।
वहीं, आईटी को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल रंग में समाप्त हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1-1.5 फीसदी तक लुढ़के।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 पर हुआ बंद
करोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 रुपये प्रति डॉलर बंद हुआ।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.63 के स्तर पर सुस्त खुला और अंत में यह 73.60 पर प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह इसके पिछले बंद भाव से 25 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.37 के ऊपरी स्तर और 73.64 के निचले स्तर को छुआ। सोमवार को रुपया 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved