img-fluid

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1600 अंक चढ़ा, निफ्टी 500 अंक उछलकर 23300 पर पहुंचा

  • April 15, 2025

    नई दिल्‍ली. शुक्रवार के बाद मंगलवार यानी आज भारतीय (Indian) शेयर बाजार (Stock market) खुला है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में आज भी शानदार तेजी दिख रही है. सेंसेक्‍स (Sensex) आज 1632 अंक चढ़कर 76,783 पर कारोबार कर रहा है. जबकि Nifty 500 अंक उछलकर 23,330.40 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. यह 1127 अंक चढ़कर 52130 पर कारोबार कर रहा है.



    निफ्टी बैंक और शेयर बाजार में शानदार तेजी की वजह हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है. HDFC Bank के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. वहीं ICICI बैंक के शेयर में 2.87 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा, BSE टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर शानदार तेजी पर हैं. सिर्फ दो शेयर नेस्‍ले और ITC के स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा Tata Motors के शेयर में 5.28 फीसदी की तेजी आई है. इसके बाद L&T और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी है.

    इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
    Samverdhana Motherson के शेयर में 7.41 फीसदी की तेजी आई है. वहीं टाटा मोटर्स 5 फीसदी, DLF के शेयर 4.46 फीसदी, भारत फ्रोज के शेयर में 6 फीसदी, मझगांव डॉक शिपयार्ड में 5 फीसदी, भारती हेक्‍साकॉम में 5.27 फीसदी, अनंत राज के शेयर में 7 फीसदी, KEC International के शेयर में 6 फीसीद और अंबर इंटरप्राइजेज में करीब 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

    एनएसई पर 85 शेयरों में अपर सर्किट
    NSE के 2,552 शेयरों में से 2,303 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 188 शेयरों में गिरावट आई है. वहीं 85 शेयर अपर सर्किट और 17 शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. 27 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 9 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं.

    क्‍यों आई ये तेजी?
    शेयर बाजार में तेजी का बड़ा कारण ट्रंप की ओर से टैरिफ को 90 दिनों तक रोकने के बाद आया है. जिस कारण बाजार में अभी स्थिति अच्‍छी बनी हुई है.
    वहीं आरबीआई की ओर से रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने के बाद बैंकिंग शेयर भी अच्‍छे ग्रोथ दिखा रहे हैं. जिस कारण निफ्टी बैंक भी उछाल पर है.
    इसके अलावा, हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है, जिससे ये शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

    Share:

    UP: Massive fire breaks out in Lucknow hospital at midnight, 200 patients rescued

    Tue Apr 15 , 2025
    Lucknow. A fire broke out late at night in Lokbandhu Hospital in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh (UP). Due to which people have come in panic. The fire broke out in the female ward and ICU on the second floor of the hospital. Due to which smoke spread all over the floor. But with […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved