img-fluid

स्टॉक मार्केट में तेजी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी हुआ 24 हजारी

June 27, 2024

नई दिल्ली। भारतीय शेयर मार्केट (Stock market) में गुरुवार को तूफानी तेजी का सिलसिला जारी रहा. शेयर बाजार में जारी तेजी के चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को भी नया रिकॉर्ड (new record) बनाते हुए सेंसेक्स और निफ़्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. जहां सेंसेक्स ने 79 हजार के लेवल को पार कर लिया वहीं, निफ़्टी भी 24 हजार का रिकॉर्ड हाई पार कर गया. हालांकि कारोबारी सत्र के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद दोनों इंडेक्स फिसल गए. फिलहाल सेंसेक्स 269.62 अंक चढ़कर 78943.87 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी भी 76 अंकों की तेजी के साथ 23945 पर है.


सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
बीएसई सेंसेक्स ने आज 78,771.64 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है और कल इसने 78,759.40 का उच्चतम स्तर हासिल किया था. वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स ने 78 हजार के लेवल को पार किया था. यानी महज 3 दिन में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. बाजार सुबह से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरो को देखें तो इसके 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट है. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बड़ी सीमेंट डील के दम पर बाजार में टॉप गेनर बना है और इसके बाद जेएसडबल्यू स्टील है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बाजार खुलते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.02 लाख करोड़ रुपये पर था लेकिन ओपनिंग के आधा घंटे के भीतर ही ये 438.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं बाजार खुलने के एक घंटे बाद यानी 10.12 बजे ये एमकैप 439.07 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बीएसई पर 3296 शेयरों के ट्रेड में से 2060 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1122 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Share:

MP: शहडोल स्टेशन यार्ड के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे

Thu Jun 27 , 2024
शहडोल। शहडोल (Shahdol) में गुरुवार की सुबह मालगाड़ी (Goods Train) के चार डिब्बे (Four Coaches) स्टेशन (Station) से लगे यार्ड (Yard) पर पलट गए। सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved