मुंबई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 322.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,694.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,794 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
बीते सत्र में 13.50 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में सेंसेक्स 13.50 प्वाइंट यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 52,372.69 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 प्वाइंट यानी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 248.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,634.33के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,766.80 के स्तर पर खुला था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 182.75 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 182.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,386.19 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 38 अंक की गिरावट के साथ 15,689.80 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को ऑटो और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी, जबकि मेटल शेयरों में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 60.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 52,508.24 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,688.25 के स्तर पर खुला था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved