नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 314.44 अंक (0.60 फीसदी) ऊपर 52,901.28 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.85 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,874.90 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया।
विश्लेषकों के अनुसार इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजे और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। साथ ही वैश्विक रुख और टीकाकरण से भी बाजार प्रभावित होगा। मालूम हो कि इस हफ्ते एचडीएफसी, पीएनबी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही के नतीजे जारी होने हैं।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 96,642.51 करोड़ रुपये कम हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में पहले स्थान पर रिलायंस है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें मारुति, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, एम एंड एम, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 268.35 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 52855.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 61 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 15824.00 पर था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 38.86 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52691.93 के स्तर पर खुला। निफ्टी 10.50 अंकों (0.07 फीसदी) की बढ़त के साथ 15789 के स्तर पर खुला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved