• img-fluid

    शेयर मार्केट ने निवेशकों को दिया तगड़ा झटका, एक सप्‍ताह में 50 लाख करोड़ का नुकसान, जानें आगे क्या होगा

  • November 18, 2024

    नई दिल्‍ली । विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investors) की बिकवाली से शेयर बाजार (stock market sell-off)के निवेशकों (Investors)को सात सप्ताह में करीब 50 लाख करोड़ रुपये का झटका (A loss of about Rs 50 lakh crore)लगा है। बाजार में गिरावट की वजह भारतीय कंपनियों की आय में नरमी और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ना भी है। गुरुवार को कुल निवेशकों की संपत्ति 47 ट्रिलियन रुपये घटकर 427 ट्रिलियन हो गई। शुक्रवार को शेयर बाजार गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में बंद था। समग्र बाजार पूंजीकरण 27 सितंबर के बाद से रिकॉर्ड हाई से ₹ 474 ट्रिलियन था। निफ्टी और सेंसेक्स 27 सितंबर को 26,277.35 और 85,978.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

    करीब 10 पर्सेंट की गिरावट

    तब से निफ्टी गुरुवार को 10.4% नीचे 23,532.7 पर और सेंसेक्स 9.76% घटकर 77,580.31 पर था। निफ्टी मिडकैप 150 ने 25 सितंबर को 22,515.4 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से गुरुवार तक 20,105.25 तक 10.7% और निफ्टी स्मॉल कैप 250 को 24 सितंबर को 18,688.30 के अपने ऑल टाइम हाई से गुरुवार तक 16,801.55 तक 10.1% तक करेक्शन किया है।

    200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे निफ्टी


    सप्ताह की गिरावट के बाद निफ्टी गुरुवार को 23,532.7 के बंद होने तक 23,555.98 के अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि बाजार में उथल-पुथल बनी रहेगी, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि निफ्टी को मौजूदा स्तरों के आसपास समर्थन मिलने से उछाल संभव हो सकता है। हालांकि, एक रिबाउंड, अगर कोई होता है, तो बेचा जा सकता है।

    बाउंस मिल सकता है पर टिकाऊ नहीं होगा

    वेल्थ मैनेजमेंट फर्म जीक्यूंट इन्वेस्टेक के फाउंडर शंकर शर्मा ने लाइव मिंट से कहा, ‘हमें बाउंस मिल सकती है, लेकिन यह टिकाऊ नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘एफआईआई के बिकवाली जारी रखने की उम्मीद है क्योंकि आर्थिक नरमी और अन्य जगहों पर बेहतर अवसरों के बीच तिमाही आय कमजोर रही है।

    दरअसल, चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स निफ्टी के 10.4% की गिरावट के मुकाबले पिछले सात हफ्तों में 8% बढ़कर 4,039.62 हो गया। हालांकि भारतीय बाजारों में सात सप्ताह में गिरावट आई है, लेकिन ज्योतिवर्धन जयपुरिया जैसे बाजार के घटकों का कहना है कि मौजूदा मूल्यांकन अभी भी “अगले कुछ महीनों में कीमत और समय में करेक्शन के लिए जगह छोड़ते हैं।

    Share:

    दिल्ली में मौसम की सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा, सांस लेना भी मुश्किल; अगले 4 दिन रहेंगे और भारी

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली के आसमान(Delhi’s skies) पर छाई प्रदूषण की परत(a layer of pollution) कम होने की बजाय और मोटी होती जा रही है। रविवार को दिल्ली के लोगों ने इस मौसम की सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा (most polluted air of the season)में सांस ली। राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved