• img-fluid

    कमजोरी के साथ हुई Stock market की शुरुआत, उतार-चढ़ाव जारी

  • April 09, 2021

    मुम्बई। कोरोना के चलते Stock market की शुरआत कमजोरी के साथ हुई है। BSE सेसेंक्स (Sensex) 143.26 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 49,701.03 के स्तर पर और NSE निफ्टी (Nifty)  32.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 14841.50 के स्तर पर खुला। इसके बाद लगातार शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

    हालांकि, प्री- ओपनिग सेशन में भारतीय बाजार फ्लैट कारोबार (Indian Stock market flat business) करते नजर आ रहे है। सेसेंक्स 68.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 49814.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 16.60 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावटके साथ 14857.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

    इसके बाद सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है। निफ्टी PSU इंडेक्स ने 3 परसेंट छलांग लगाई है। CENTRAL, BANK OF MAHARASHTRA और IOB 10 से 12 परसेंट तक दौडे है। दूसरे PSU बैंकों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है।

    बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। HDFC, HUL, SBI और TATA MOTORS निफ्टी को भरपूर सपोर्ट दे रहे हैं। दिन के LOW से 600 अंक निफ्टी बैंक सुधरा है। मिडकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

    Share:

    RTO में हड़ताल खत्म, लाइसेंस के आवेदकों को नहीं आने देंगे परेशानी

    Fri Apr 9 , 2021
      दो दिन से बड़ी संख्या में लर्निंग और पक्के लाइसेंस अटके, अब एडजस्ट करेंगे इन्दौर। प्रदेशभर के आरटीओ (RTO) में चल रही हड़ताल (Strike) कल शाम परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। इन दो दिनों में बड़ी संख्या में लर्निंग लाइसेंस ( Learning […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved