• img-fluid

    रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, निफ्टी 13,400 के करीब

  • December 08, 2020

    मुंबई । शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार मजबूती के साथ होते देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 141.83 प्वाइंट की मजबूती के साथ 45,568.80 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 135.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,393.85 के भाव पर खुला है. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,635.28 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी 13,413.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.

    आज के शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूनाइटेड ब्रेवरीज, मारूति सुजूकी, यूपीएल, भेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, इंटरग्लोब एविएशन, अंबुजा सीमेंट्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस मोटर, ग्लेनमार्क, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फेडरल बैंक में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    दूसरी ओर सन फार्मा, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, ल्युपिन, जिंदल स्टील, बोस, इंडसइंड बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अडानी पोर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर, आईसीआईसीआई बैंक आरबीएल बैंक में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

    बतादें कि सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र यानि सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक के नये सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13,258.55 के स्तर पर बंद हुआ था.

    Share:

    WHO के नए CEO बने अनिल सोनी, कहा- कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत चंदा जुटाना प्राथमिकता

    Tue Dec 8 , 2020
    जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने भारतीय अनिल सोनी (Anil Soni) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है। अनिल को वर्ष 2023 तक एक बीलियन डॉलर की रकम इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। WHO ने नए CEO की नियुक्ति के साथ ही अपने वैश्विक फंड जुटाने के अभियान को शुरू करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved