मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आयनी मंगलवार को शेयर बाजार (Stock market) में जोरदार तेजी देखी गई। आज बाजार बढ़त के बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex ) 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी ( Nifty) 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 462.11 अंक (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 50,903.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 139.20 अंक यानी 0.93 फीसदी ऊपर 15,095.40 के स्तर पर खुला था। शेयर बाजार में बढ़त के साथ खुलने के बाद दिनभर तेजी बरकरार रही। दिग्गज शेयरों में आज एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, आईओसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर, जबकि मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर बंद हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved