नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने दलहन (Pulses)पर स्टॉक लिमिट (Stock limit)हटाने की खबरों (News) को खारिज (Reject) किया है। केंद्र ने कहा है कि दलहन की स्टॉक लिमिट की मॉनीटरिंग की जा रही है।
केंद्र सरकार के उपभोक्?ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि व्हाट्सऐप पर एक मैसेज सकुर्लेट हो रहा है कि दलहन पर स्टॉक लिमिट हटा दी गई है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक दो जुलाई के आदेश के द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टॉक लिमिट नहीं हटाई गई है और लागू किया जा रहा है। सरकार राज्यों द्वारा इन आदेशों के कार्यान्वयन पर करीबी रूप से निगरानी रख रही है।
मंत्रालय ने कहा, केन्द्र सरकार ने राज्यों के साथ यह जानकारी भी साझा की है कि क्या उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर स्टॉकिस्ट द्वारा घोषित स्टॉक तथा दलहन स्टॉक बैंक से लिए गए ऋण या आयातकों द्वारा आयातित मात्रा के बीच मेल नहीं है। राज्यों से स्टॉक लिमिट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved