• img-fluid

    राजधानी में आग की तीन घटनाओं से हड़कंप

  • November 16, 2020

    • लाखों रूपए का माल जलकर खाक

    भोपाल। राजधानी में रविवार रात को तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाओं से हड़कंप मच गया। तीनों स्थानों पर आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगाने के कारण सभी जगहों पर अज्ञात बना हुआ है। हमीदिया रोड स्थति बूट हाउस में भीषण आग लगी। जिसको काबू करने में निगम के फ ॉयर अमले को चार से पांच घंटे लग गए। रात साढ़े तीन बजे आग पर 10 फ ॉयर फ ाइटर और 30 वाटर टैंकरों ने काबू पाया। फ ॉयर ऑफि सर इफ्तकार खान ने बताया कि हमीदिया रोड पर लगी आग की सूचना 11.20 पर मिली। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर दमकलें पहुंची। आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी। जिसमें जूते चप्पलें रखी हुई थीं। यह फैक्ट्री का गोदाम था। बेसमेंट में पहुंचने में दमकम कर्मचारियों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोदाम में पहुंचने के दो रास्ते माल से पूरी तरह पैक थे। मनपसंद बूट हाउस में लगी आग में लाखों का सामान खाक हो गया। फैक्ट्री में लगी आग से माल को हुए नुकसान का आकंलन आज किया जाएगा। आग लगाने के कारण पटाखों की चिंगारी की आशंका लगाई जा रही है। वहीं शहर के बैरागढ़ इलाके में दो जगह रविवार रात को आग लगी। बैरागढ़ फ ॉयर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के पीछे कचरे में और गिदवानी पार्क के समीप डीपी और कचरे में आग लगी थी। फ ॉयर ऑफि सर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वहा दमकलें पहुंची। तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।

    Share:

    थोक महंगाई दर अक्‍टूबर में बढ़कर 8 माह के उच्चतम स्तर पर

    Mon Nov 16 , 2020
    – अक्‍टूबर महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 1.48 फीसदी पर पहुंची नई दिल्‍ली। थोक महंगाई के मोर्चे पर भी फिलहाल राहत देने वाली खबर नहीं है। अक्‍टूबर में थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 1.48 फीसदी पर पहुंची है। इसके साथ थोक महंगाई दर बीते 8 महीनों के उच्चतम स्तर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved