• img-fluid

    मुरैना में एक और गोलीकांड से हडकंप, रंजिश के चलते ट्रक ड्राइवर की हत्‍या, आरोपी फरार

  • May 08, 2023

    मुरैना (Morena) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में गोली कांड (bullet case) में छह लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि सोमवार को फिर गोली मारकर ट्रक ड्राइवर (truck driver) की जान ले ली गई। ये मामला भी रंजिश से जुड़ा है। परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।


    जानकारी के अनुसार घटना आगरा-मुंबई हाईवे (Agra-Mumbai Highway) पर स्थित जेके टायर फैक्ट्री के पास की है। जहां, तड़का गांव निवासी कल्लू गॉड राइस मिल जरेरूआ से गाड़ी अनलोड करके लौट कर आया था। इस दौरान जेके टायर फैक्ट्री के पास हाईवे किनारे ढाबा के पास ट्रक खड़ा खड़ा मिला। जब कुछ लोगों ने ट्रक में झांक कर देखा तब खून से लथपथ कल्लू का शव केबिन में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेज है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कल्लू गौड़ के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वहीं घटना के बाद मृतक के छोटे भाई गोविंद का कहना है कि मेरे बड़े भाई की हत्या हुई है। वह जरुआ से गाड़ी खाली करके आ रहा था। इसी दौरान तीन से चार व्यक्ति उनके पीछे पड़े थे। उन्होंने गोली मारकर हत्या की है। वहीं बामौर एसडीओपी दीपाली चंदोलिया का कहना है कि, सूचना मिली थी जेके फैक्ट्री के पास एक ट्रक खड़ा है उसमें एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। मौके पर जाकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति जिस के दाई और गोली लगी थी। उसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उनका पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करना बताया है। उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। फरियादी पक्ष के द्वारा उन पर आशंका जताई जा रही है। जिसमें फिलहाल हमने टीम रवाना कर दी है आरोपियों के लिए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

    Share:

    105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले में फरार असम की महिला आईएएस सहित चार लोग अजमेर से गिरफ्तार

    Mon May 8 , 2023
    अजमेर । 105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले में (In Government Scam of Rs.105 Crore) फरार चल रही (Absconding) असम की एक निलंबित महिला आईएएस (Suspended Woman IAS from Assam) सेवाली देवी शर्मा (Sewali Devi Sharma) सहित चार लोगों (Four People) को असम पुलिस (Assam Police) ने राजस्थान में अजमेर जिले से (From Ajmer District […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved