नई दिल्ली: आगामी 2026 विधानसभा चुनाव (2026 assembly elections) से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. अन्नामलाई (Annamalai) ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा तेज थी. कहा जा रहा है कि नैनार नागेन्द्रन को उनकी जगह मिल सकती है. शुक्रवार को कोयंबटूर में मीडिया से बात करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु भाजपा में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. हम सर्वसम्मति से एक नेता का चुनाव करेंगे. उन्होंने कहा कि वो राज्य भाजपा नेतृत्व की दौड़ में नहीं हैं.
अन्नामलाई ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि मैं दिल्ली गया और एक नया चुन लिया गया है. मैं ऐसे मामलों में शामिल नहीं हूं. मैं इस रेस में नहीं हूं. मेरा मानना है कि पार्टी मजबूत होनी चाहिए. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां अच्छे लोग आ सकते हैं. इस पार्टी को बढ़ाने के लिए कई लोगों ने अपनी जान दी है. जब नए नेता चुने जाएंगे तब हम इस बारे में बात करेंगे.
कहा जा रहा है कि अन्नामलाई के अध्यक्ष पद का कारण 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन की बढ़ती अटकलों से जुड़ा है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक महासचिव के. पलानीस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इससे ये चर्चा तेज हुई कि आगामी चुनावों में AIADMK एक बार फिर NDA के साथ गठबंधन करेगी. 2021 के विधानसभा चुनाव में AIADMK ने NDA के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले AIADMK ने एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. तब AIADMK ने आरोप लगाया था कि अन्नामलाई ने उनकी पार्टी के नेताओं का अपमान किया है. गठबंधन टूटने से बीजेपी को राज्य में भारी नुकसान उठाना पड़ा था. एक भी सीट पर उसे जीत नहीं मिली थी. इस नुकसान से एआईएडीएमके भी नहीं बची थी. उसे भी खराब नतीजों का सामना करना पड़ा था. अब जैसे-जैसे 2026 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, संभावना है कि दोनों पार्टियां का फिर से गठबंधन हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved