अबू धाबी: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में तबाही मचाई थी. पूरी दुनिया लंबे समय तक इस वायरस की चपेट में रही है. लेकिन पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से इस कोरोना संक्रमण को महामारी से बाहर करने की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन अब संभावित घातक मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (MERS-CoV) का एक मामला सोमवार रात अबू धाबी (Abu Dhabi) में रिकॉर्ड किया गया है. इस मामले की पुष्टि डब्ल्यूएचओ की ओर से की गई है.
संयुक्त राष्ट्र (UN) निकाय के अनुसार, पिछले माह अल आइन शहर (Al Ain city) में एक 28 वर्षीय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उसमें एमईआरएस-सीओवी वायरस की पुष्टि की गई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि अबू धाबी में एक शख्स के एमईआरएस-सीओवी वायरस (MERS-CoV) की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. इस शख्स के कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की चपेट में आने का पता लगने के बाद से स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से 108 लोगों की और जांच की गई है.
यह सभी वो लोग हैं जोकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. लेकिन अभी तक इन सभी लोगों में से किसी में इस संक्रमण के प्रसार होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. हालांकि कोरोना संक्रमित शख्स की मौजूदा स्थिति के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इस बीच, इस बात के भी कोई संकेत नहीं मिले कि वह व्यक्ति ड्रोमेडरी (सांड़नी) ऊंटों के संपर्क में आया था जिससे यह बीमारी फैलती है.
इस तरह से पहचानें MERS-CoV
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved