• img-fluid

    तिहाड़ जेल में कैदियों से सर्जिकल ब्लेड और फोन मिलने से हड़कंप

  • March 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) इस एक बार सुर्खियों में, क्‍योंकि जितना सुरक्षित तिहाड़ जेल (Tihar Jail)  माना जाता है उतना ही संवेदनशील भी है। इस बार इसलिए सुर्खियों में है कि कैदियों के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड, स्मार्टफोन, ड्रग्स और कई अवैध संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।



    जेल (Tihar Jail) अधिकारियों के अनुसार 9 मार्च की सुबह कैदियों की हरकतें देखने के बाद जेल प्रशासन को शक हुआ। सुबह तकरीबन 6 बजे कैदी जेल के परिसर के अंदर किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा बना रहे थे। जेल में तैनात आरक्षी की सूचना के आधार पर जेल अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी में ये संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।

    जेल के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 मार्च की सुबह तलाशी अभियान में एक पैकेट में रखे 23 सर्जिकल ब्लेड, स्मार्टफोन और ड्रग्स बरामद किया गया। जेल प्रशासन ने पैकेट को जब्त कर लिया है। सेंट्रल जेल नंबर 3 से ये अवैध सामन बरामद हुए हैं।

    बता दें, तिहाड़ के ही जेल नंबर 7 में केजरीवाल सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले साल से ही बंद हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया को भी यहां जेल नंबर एक में रखा गया था, हालांकि, शुक्रवार को ही उन्हें 7 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है। ‘आप’ ने जेल में सिसोदिया की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे तो वहीं बीजेपी ने यह कहकर पलटवार किया था कि तिहाड़ जेल का प्रबंधन और नियंत्रण दिल्ली सरकार के पास ही है।

    Share:

    कोयंबटूर हवाई अड्डे पर 6.62 किलो सोने के साथ पकड़े गए 11 लोग, एक गिरफ्तार

    Sat Mar 11 , 2023
    नई दिल्ली। शारजाह से कोयंबटूर आने वाली एयर अरेबिया विमान से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 11 लोगों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इनमें से एक के पास 6.62 किलो विदेशी मूल का सोना पाया गया। 10 मार्च को उड़ान भड़ने वाली इस फ्लाइट में आरोपी शारजाह से सोना लेकर आया था। जांच के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved