img-fluid

मार्केट में हलचल, DSLR कैमरा की जगह लेगा Apple iPhone 16

September 12, 2024

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन्स (smartphones) में मिलने वाली कैमरा की क्वॉलिटी दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है और मौजूदा सेंसर्स को भी अपग्रेड किया जा रहा है। ऐसे में सवाल बार-बार उठता है कि क्या स्मार्टफोन कैमरा कभी DSLR कैमरा की छुट्टी कर सकता है। टेक कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप के साथ इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसा लग रहा है कि ऐपल अब DSLR कैमरा मार्केट में अपने iPhones को एक विकल्प के तौर पर पेश करना चाहता है। आइए इस बारे में समझते हैं।

स्टिल इमेज क्वॉलिटी की बात हो या फिर वीडियो क्वॉलिटी की, Apple iPhones सबसे अच्छा रिजल्ट देने वाले डिवाइसेज में गिने जाते हैं। खासकर Pro मॉडल्स के साथ ऐपल अब Dolby Vision लेवल के विजुअल्स कैप्चर करने का मौका दे रहा है। डेडिकेटेड सिनेमैटिक मोड और 4K स्लो-मोशन जैसे फीचर्स इसे वीडियो रिकॉर्डिंग या फिल्ममेकिंग के लिए अच्छा विकल्प बना रहे हैं। हालांकि, ऐपल ने एक बड़ा कदम हार्डवेयर में किए गए अपग्रेड के साथ उठाया है।



iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन
लेटेस्ट डिवाइसेज में ऐपल ने कैमरा के लिए एक डेडिकेटेड बटन ‘कैमरा कंट्रोल’ नाम से दिया है। नए बटन को iPhone 16 लाइनअप में शामिल सभी डिवाइसेज- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि कैमरा कंट्रोल बटन सिर्फ एक बटन की तरह सिंगल फंक्शन नहीं करता, बल्कि इसके जरिए कैमरा सेटिंग्स में भी बदलाव किया जा सकता है।

iPhone 16 लाइनअप में खास कैमरा कंट्रोल बटन मिल रहा है।
आसान भाषा में समझें तो जिस तरह DSLR कैमरा में शटर बटन मिलता है, जिसपर लाइट प्रेस करने पर वह फोकस लॉक करता है और लॉन्ग प्रेस करने पर फोटो क्लिक होती है, ठीक उसी तरह की फंक्शनैलिटी अब iPhone 16 सीरीज में दी गई है। यानी कि यूजर्स को नए आईफोन होल्ड करने पर DSLR शटन क्लिक करने जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसी बटन से वे बाकी फंक्शंस भी आसानी से ऐक्सेस कर पाएंगे।

खास बात यह है कि कैमरा कंट्रोल बटन का इस्तेमाल Snapchat जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी आसानी से किया जा सकेगा। डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ ऐपल अपने यूजर्स को बिना स्क्रीन-टच किए हार्डवेयर आधारित कैमरा एक्सपीरियंस देने की ओर कदम बढ़ा चुका है। इसके अलावा आने वाले दिनों में इस बटन के AI आधारित विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी मिलने वाला है। यही नहीं, यूजर्स सेटिंग्स में जाकर इस बटन के सेंसिटिविटी लेवल में आसानी से बदलाव कर सकते हैं।

Share:

ईरान से रूस को मिली फतह-360 बैलिस्टिक मिसाइलों की खेप, यूक्रेन को बड़े खतरे की आशंका

Thu Sep 12 , 2024
तेहरान । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने दावा किया है कि रूस (Russia) को ईरान (Iran) से फतह-360 (फथ-360) बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic missiles) की खेप मिली है। इसके बाद से पश्चिमी देशों (Western countries) ने निंदा करनी शुरू कर दी। हालांकि, अमेरिका तब अपना मुंह बंद रखता है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved