• img-fluid

    राजनीतिक दलों में हलचल, दो दिन में बदला माहौल

  • May 12, 2022

    हर राजनीतिक ठीए पर यही चर्चा, चुनाव की तारीख कब आएगी
    इंंदौर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का पंचायत चुनाव (Panchayat elections) और निकाय चुनाव (Municipal elections) को लेकर फैसला आते ही राजनीतिक दलों (Political parties) में हलचल तेज हो गई है। जो नेता मान बैठे थे कि निकाय चुनाव अब साल के अंत में या अगले साल होंगे, वे भी अचानक सक्रिय हो गए हैं। राजनीतिक ठीयों पर भी यही चर्चा चल रही है कि चुनाव होंगे या नहीं?


    राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने घोषणा तो कर दी है कि पंचायत और निकाय चुनाव अगले महीने करवाए जाएंगे, लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है। इसी बीच कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपने खास मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और भूपेन्द्रसिंह (Bhupendra Singh) को लेकर दिल्ली पहुंच गए। मुख्यमंत्री रिव्यू पिटिशन (Review petition)  दाखिल करना चाह रहे हैं, ताकि ओबीसी वर्ग (OBC category) को फायदा मिल सके। अभी तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन राजनीति के जानकार मानते हैं कि इस बार कुछ भी हो जाए चुनाव तो होकर ही रहेंगे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तीन जजों की बेंच ने यह फैसला दिया है। इसके बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं और पंच, सरपंच, परिषद अध्यक्ष, पार्षद और महापौर के दावेदार सक्रिय हो गए हैं। चुनाव अगर अगले महीने होने की तारीख तय हो जाती है तो आयोग चुनावी प्रक्रिया शुरू कर देगा। सभी राजनीतिक ठीयों पर यही चर्चा है कि चुनाव की तारीख कब आएगी। वहीं कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों में कौन महापौर का चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर भी चर्चा चल पड़ी है। फिलहाल इंदौर के मामले में वार्ड आरक्षण को लेकर एक याचिका लंबित है, उस पर निर्णय होने के बाद ही इंदौर में निगम चुनाव हो सकेंगे।

    Share:

    अब गूगल संस्कृत को भी करेगा ट्रांसलेट

    Thu May 12 , 2022
    भोजपुरी सहित आठ भारतीय भाषाओं को जोड़ा नई दिल्ली। दिग्गज सर्च इंजन गूगल (search engine google) ने संस्कृत सहित आठ भारतीय भाषाओं को गूगल ट्रांसलेट  में जोड़ा है। इंटरनेट फर्म लगातार अपने ऑनलाइन ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म पर कई क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ रही है। गूगल रिसर्च के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आइजैक कैसवेल ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved