img-fluid

सिंधिया की नाराजगी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप

December 31, 2022

  • कल ही दिल्ली मुख्यालय ने इंदौर एयरपोर्ट के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लीं तीन बैठकें

इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर गंदगी और आगामी आयोजनों की कमजोर तैयारियों को लेकर जताई गई नाराजगी के बाद एयरपोर्ट पर हडक़ंप मचा हुआ है। सिंधिया द्वारा इस बात पर एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन तक से जवाब मांगा है। इसके बाद कल ही एएआई के दिल्ली मुख्यालय ने सारी तैयारियों को लेकर एक के बाद एक तीन मीटिंग लेते हुए सभी कामों को समय रहते सबसे बेहतर तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि मंत्री सिंधिया गुरुवार को सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह दिल्ली से इंदौर आए थे। इंदौर में उतरते ही उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण शुरू कर दिया। इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए कुछ समय पहले इंदौर एयरपोर्ट के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए सिंधिया ने पांच करोड़ मंजूर किए थे और सभी कामों को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था, लेकिन परसों जब सिंधिया एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें छत पर धूल, गंदगी और दीवारों का फीका रंग सहित सौंदर्यीकरण जैसी चीजें नजर नहीं आईं।


इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा। उन्होंने टर्मिनल के कई स्थानों के फोटो लेकर एएआई चेयरमैन को भेजते हुए उनसे भी जवाब मांगा। इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर अधिकारी ताबड़तोड़ काम पूरा करने में लगे हुए हैं, वहीं शिकायत मुख्यालय तक पहुंचने के बाद मुख्यालय से भी कल एक के बाद एक तीन बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों की बैठक ली गई और सभी कामों को समय सीमा में सबसे बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय को बताया कि सभी काम पूरे किए जा रहे हैं। जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच सभी को छुट्टी ना लेने का निर्देश देने वाले एयरपोर्ट डायरेक्टर खुद स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर चले गए हैं।

Share:

यातायात पुलिस ने कल रात पकड़े 60 शराबी

Sat Dec 31 , 2022
शराबियों के वाहन किए जब्त इंदौर। यातायात पुलिस ने नए साल के आगाज से पहले शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। कल और परसों शाम को सौ से ज्यादा ऐसे वाहन चालक पकड़ में आए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। दोनों दिन की कार्रवाई में ज्यादा शराबी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved