img-fluid

पाकिस्तान हाई कमीशन पर इंडियन महिला के गंभीर आरोप के बाद हड़कंप, दिया जांच का भरोसा

January 13, 2023

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह एक भारतीय महिला के नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग (Pakistan High Commission) के स्टाफ पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच कर रहा है. जिनके साथ नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया.

पाकिस्तान ने कहा कि मिशनों में दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे पहले यह खबर आई थी कि एक महिला शिक्षाविद ने वीजा (visa) के लिए आवेदन करने के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने भारतीय महिला के साथ पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के अधिकारियों के कथित अभद्र व्यवहार के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे मिशनों में आने वाले लोगों के दुर्व्यवहार और अभद्रता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम इस मामले को देख रहे हैं, तो हम इसके समय और जिस तरह से इसे उठाया गया है, उससे हैरान हैं. बहरहाल सभी सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के लिए मजबूत तंत्र हैं.


उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सभी वीजा और कांसुलर आवेदकों के प्रति उचित शिष्टाचार और व्यवहार को बहुत ज्यादा महत्व देता है. बलोच ने कहा कि हमारे सभी राजनयिक कर्मचारियों को खुद को पेशेवर ढंग से काम करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि एक महिला शिक्षाविद ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों पर वीजा के लिए आवेदन करने के दौरान अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. भारतीय महिला ने कहा कि अधिकारियों ने उससे ‘उसकी यौन इच्छाओं’ के बारे में पूछा और उससे कहा कि ‘अगर वह उनके साथ एक रात बिताती है तो उसे 24 घंटे के भीतर वीजा मिल जाएगा.’ भारतीय महिला प्रोफेसर ने बताया कि ताहिर अब्बास और आसिफ नाम के पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे परेशान किया.

Share:

5 सेकेंड में फोल्ड होता है ये E-Scooter, पार्किंग का झंझट ही खत्म, सिंगल चार्ज में 160 किमी. की रेंज

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली: किसी भी शहर में गाड़ी से घूमने जाने के बाद पार्किंग को लेकर चिंता रहती है. इसके लिए लोग अलग से पैसे खर्च करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पार्किंग फीस बचाने के लिए इसे किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क के किनारे ही लगा देते हैं. ऐसी स्थिति में चोरी होने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved