नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि वह विपक्ष की इंडिया गठबंधन के मजबूत नेताओं में से एक हैं.
हालांकि वह अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं जो ED के शिकंजे में हैं. हेमंत सोरेन के अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ ED जांच कर रहा है. इनमें दिल्ली से केरल तक के मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल है. आइए इस खबर में जानते हैं उन मुख्यमंत्रियों के बारे में.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हाल में ED के शिकंजे में हैं. जांच को लेकर पूछताछ के लिए ED उन्हें अब तक 5 समन भेज चुकी है, जिसमें से एक में भी वह पेश नहीं हुए हैं. बीच-बीच में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है. केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में ED जांच कर रही है.
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के खिलाफ भी ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. विजयन के खिलाफ 1995 के एक मामले में ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच कर रही है. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी ED के जांच के घेरे में है. जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भारती सीमेंट्स के आर्थिक मामलों को लेकर जांच चल रही है.
मालूम हो कि तेलंगाना में हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है और रेवंत रेड्डी पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. रेवंत रेड्डी भी एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच के दायरे में हैं. विधानसभा में टीडीपी के तत्कालीन नेता रेड्डी पर 2015 में एमएलसी चुनावों में अपने पक्ष में वोट देने के लिए एक नामांकित विधायक को कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत देने का मामला दर्ज किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved