राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र (kurawar police station area) के ग्राम धनखेड़ी में सोयाबीन काटने (soybean cutting) की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थानाप्रभारी
आरएस.सक्तावत के अनुसार ग्राम धनखेड़ी निवासी
सताउल्लाह (22) पुत्र समीउल्लाह खां ने बताया कि बीती शाम सोयाबीन काटने की बात को लेकर गांव के नियामतखां, लतीफखां,
इकबालखां और
एहसानखां खेत पर आकर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लकड़ी से मारपीट की, जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए। वहीं एहसान (39) पुत्र
हसमतखां ने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के समीउल्लाह, सनाउल्लाह,
रईसखां और रहमत खां ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।