• img-fluid

    विधायक पति की तलाश में STF की छापेमारी, गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम

  • March 17, 2021

    • गोविंद (Gopal) के दमोह (Damoh) स्थित निवास के साथ गांव पहुंची एसटीएफ (STF)
    • एडीजी (ADG) एसटीएफ (STF) विपिन माहेश्वरी (Vipin Maheshwari) ने दमोह में डाला डेरा
    • देवेंद्र चौरसिया (Devendra Chaurasia) हत्याकांड मामला, सुप्रीम कोर्ट की फटकार

    भोपाल। दमोह के हटा के देवेंद्र चौरसिया (Devendra Chaurasia) हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार के बाद पुलिस एक्शन मोड (Action mode) में है। बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के आरोपी पति गोविंद सिंह परिहार (Govind Singh Parihar) की तलाशी के लिए एसटीएफ (STF) की टीम छापेमारी कर रही है। उधर, गोविंद की गिरफ्तारी पर आइजी (IG) सागर ने 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार एडीजी (ADG) एसटीएफ (STF) विपिन माहेश्वरी दमोह में ही रूके हुए हैं। मंगलवार को एसटीएफ (STF) की टीम विधायक रामबाई के गऊपुरा स्थित आवास पर सुबह 6 बजे गई थी। हालांकि वहां उन्हें कोई नहीं मिला। वहीं कुछ करीबियों से दूसरे दिन भी पूछताछ की है। साथ ही गोविंद की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया है।

    अधिकारियों का दमोह में डेरा
    एडीजी (ADG) एसटीएफ (STF) विपिन माहेश्वरी के दमोह में रूके होने के चलते आइजी (IG) सागर अनिल शर्मा और डीआइजी (DIG) आरएस डेहरिया (RS Dehria) भी यहां डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार को आइजी ने गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह शिवकुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार
    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिला में कांग्रेस (Congress) नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी चल रही है। इस मामले के आरोपी बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह ने घटनाक्रम पर हैरानी जताई हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को मानना चाहिए कि वह संविधान के तहत काम नहीं कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई करते हुए राज्य के डीजीपी को निर्देश दिए कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को गिरफ्तार करें। दरअसल, मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है। कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। अब गोविंद सिंह परिहार की गिरफ्तारी का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा गया है। बताया गया है कि सात टीमें गोविंद की तलाश में जुट गई हैं। इनके साथ स्थानीय पुलिस बल को नहीं लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने विधायक और उनके पति के कुछ करीबियों से पूछताछ की है। उनके माध्यम से गोविंद से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को इस मामले में कोर्ट में हलफनामा भी पेश करना है। एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी खुद दमोह में डेरा जमाए बैठे हैं। अधिकारियों की कोशिश है कि कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले गोविंद को गिरफ्तार कर लिया जाए।

    Share:

    Mamata का केन्द्र पर तीखा प्रहार, बंगालवासियों को मुफ्त Corona vaccine नहीं लगाने दे रही केंद्र सरकार

    Wed Mar 17 , 2021
    कोलकाता । मेदनीपुर के गोपीबल्लबपुर विधानसभा क्षेत्र (Gopiballabpur Assembly Constituency) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) को वैक्सीन (Vaccine) न देने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वह बंगाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved