img-fluid

यूपी में एसटीएफ ने विकास दुबे के साथी अमर दुबे को मार गिराया

July 08, 2020

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथी अमर दुबे को हमीरपुर में यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मार गिराया है. अमर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. कानपुर कांड में आठ पुलिसकर्मियों को मारने में अमर दुबे का भी हाथ था. अमर ने छत से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी.

गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश की कई पुलिस टीमों को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि विकास और उसके दो साथियों को फरीदाबाद के एक होटल के बाहर देखा गया था. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अपराधी फरार हो गए. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं.

गौरतलब है कि विकास और उसके दोस्‍तों ने कानपुर के बिकरू गांव में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस को भी इन अटकलों के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली में गैंगस्टर के आने की संभावना को देखते हुए यूपी-दिल्ली सीमा पर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

Share:

कम्युनिस्ट पार्टी के कई अधिकारियों पर अमेरिका ने लगाया वीजा प्रतिबंध

Wed Jul 8 , 2020
वॉशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उन तमाम अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है जो तिब्बत में विदेशियों के लिए नीतियों के निर्माण या निष्पादन में काफी हद तक शामिल हैं और उसे प्रभावित करके वे तिब्‍बत की स्‍वायत्‍ता को नष्‍ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved