एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि वह पिछले 12 महीने से अपनी तकनीक को सुधारने की कोशिश कर रहे थे. अब 6 साल बाद बल्ले से सर्वश्रेष्ठ लय में होने जैसा महसूस कर रहे हैं. स्मिथ ने गुरुवार को 77 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले वनडे में (AUS vs ENG) वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया.
इस पूर्व कप्तान के मुताबिक उनकी यह पारी पूर्णता के करीब था. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें अधिक मौके नहीं मिले थे. जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मैच कल सिडनी में खेला जाना है. पहले वनडे में डेविड मलान ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन वे इंग्लिश टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, यह शायद मेरी सबसे अच्छी पारी थी, जो मैंने लगभग 6 साल के बाद खेली है. मैं वास्तव में अच्छी स्थिति में था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने पिछले 6 साल में बल्लेबाजी के दौरान कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. उन्होंने कहा कि मैच में कुछ रन बनाना अच्छा रहता है और हम हमेशा पूर्णता की तलाश में रहते हैं. मेरे लिए कल की पारी पूर्णता के करीब थी.
एक साल से कर रहा हूं मेहनत
इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय और तकनीक को फिर से हासिल करने के लिए हाथ और पैर के बीच सामंजस्य बैठाने पर पिछले एक साल से मेहनत रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं. यह लगभग 6 महीने या 12 महीने की प्रक्रिया है. पिछले सीजन की शुरुआत से मैं अपने हाथों को उस स्थिति में लाने की कोशिश कर रहा था, जैसा वह 2015 में था. मुझे लगता है अब मेरे पैर और हाथ के बीच सामंजस्य बैठ गया है.
उन्होंने उम्मीद जताई की आगामी सीजन में वह बल्ले से दमदार प्रदर्शन करेंगे. स्मिथ ने कहा कि उम्मीद है कि यह शानदार सीजन की शुरुआत है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. घर में खेले गए टूर्नामेंट की बात करें, तो स्मिथ को सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला था. अफगानिस्तान के खिलाफ वे सिर्फ 4 ही रन बना सके थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved