वॉशिंगटन। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल पर निशाना साधा है। जुकरबर्ग ने आरोप लगाया है कि एपल ने आईफोन के बाद कोई खास अविष्कार नहीं किया है और कंपनी बीते 20 वर्षों से बस आईफोन का ही फायदा उठा रही है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि एपल डेवलेपर्स पर मनमाने नियम लागू कर रही है।
एक पॉडकास्ट के दौरान मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि ‘एक तरफ आईफोन कमाल की चीज है। खासकर जब दुनिया में लगभग सभी के पास फोन हैं तो यह कमाल की चीज है। लेकिन दूसरी तरफ एपल ने कई मनमाने नियम लागू कर दिए हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने लंबे समय से कुछ भी नया अविष्कार नहीं किया है। स्टीव जॉब्स ने आईफोन का अविष्कार किया था और अब बीते 20 वर्षों से कंपनी उसी पर टिकी हुई है।’ जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि आईफोन के नए मॉडल्स में बड़े अपग्रेड की कमी हैं और इसी वजह से आईफोन को बिक्री के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved