महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर (Maharaj Devkinandan Thakur) जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध (Ban on objectionable web-series) की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात शनिवार शाम को भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम कही। उन्होंने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूँ।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वीडी शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुँच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने मुख्यमंत्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।
माझी समाज के हित में उठाएंगे आवश्यक कदमः मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन माझी समाज के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में समाज के प्रतिनिधि-मंडल से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माझी समाज के कल्याण के लिए पूर्व में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री निवास पर समाज बंधुओं की पंचायत भी की जा चुकी है। इसके अलावा माझी समाज के कल्याण से जुड़े विषयों पर समय-समय पर निर्णय लिए गए हैं, इसका लाभ माझी समाज को मिला है।
मुख्यमंत्री का पेसा नियम और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य जन-कल्याणकारी योजनाएँ लागू करने के लिए प्रतिनिधि-मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री से मिला कुशवाह समाज का प्रतिनिधि-मंडल, सम्मेलन का दिया आमंत्रण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शनिवार शाम को मुख्यमंत्री निवास कार्यलय समत्व भवन में कुशवाह समाज के प्रतिनिधि-मंडल ने मुलाकात की। विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि-मंडल में प्रभुदयाल पटेल, अर्जुन पटेल, कमलेश पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाह आदि शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री चौहान को कुशवाह समाज के सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया और विभिन्न सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के पूर्व कुशवाह समाज के हित में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के संबंध में परीक्षण करवाया जाएगा। सम्मेलन के अवसर पर इन निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवासरत कुशवाह समाज के नागरिकों के कल्याण के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधि-मंडल में सागर के अलावा निवाड़ी, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों के कुशवाह समाज के प्रतिनिधि शामिल थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved